इस आईलैंड का ऐतिहासिक महत्व भी है. इंग्लैंड के डेवन तट पर स्थित है ये ड्रेक आईलैंड. इस आईलैंड पर नेपोलियन के समय की कुछ इमारतें मौजूद हैं. लेकिन अब माना जा रहा है कि इसे एक लग्जरी रिट्रीट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
आईलैंड का कुल क्षेत्रफल 6 एकड़ है. इस आईलैंड का नाम एसआई फ्रांसिस ड्रेक पर रखा गया है जो 1577 में नाव चलाते हुए यहां पहुंचे थे.इस आईलैंड के मालिक का नाम है, डैन मैकुले. उनके बेटे ऐडन ने कहा है कि पिता चाहते हैं कि इस आईलैंड का बेहतर इस्तेमाल हो. इस आईलैंड पर स्पा और होटल बनाने के लिए भी अनुमति मिल चुकी है.
मैकुले ने इस आईलैंड को 1990 के दशक में खरीदा था. एक रियल एस्टेट एजेंट ने आईलैंड खरीदने वाले लोगों को गाइड प्राइस के तौर पर इसका दाम करीब 58 करोड़ रुपये बताया है.