नयी दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके तीन भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खानए आरपी सिंह और प्रवीण कुमार 21 नवंबर से 2 दिसम्बर तक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली दूसरी टी.10 लीग में खेलते नजर आएंगे।
जहीर आरपी और प्रवीण के अलावा सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और रीतिंदर सिंह सोढी भी इस लीग का हिस्सा होंगे। आयोजकों ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। इससे पहले भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग और पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद आफरीदी को इस लीग का आइकन चुना गया था।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इसके प्रतिभा तलाश कार्यक्रम के निदेशक होंगे। लीग में कुल आठ टीमें खेलेंगी। इस सत्र में दो नयी टीमों द कराचियन्स और नॉर्थर्न वारियर्स को लीग में शामिल किया गया है। लीग की छह अन्य टीमें केरला किंग्सए पंजाब लीजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, राजपूत्स और पख्तूनस हैं।