रिलायंस जियो ने सरकार के साथ कदमताल मिलाते हुए बड़ा फैसला लिया है। जियो ने अपने नेटवर्क पर 827 पोपुलर पॉर्न वेबसाइट को बंद कर दिया है। जियो के ग्राहक अब प्रोनोग्राफी या पॉर्न वीडियो नहीं देख सकेंगे। कुछ दिन पहले ही डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने नेटवर्क पर पॉर्न वेबसाइट्स को बंद करने का आदेश दिया था।
कोर्ट ने यह भी कहा था कि आदेश का पालन नहीं करने पर टेलीकॉम कंपनियों के लाइसेंस भी रद्द हो सकते हैं। जियो ने यह फैसला उसी आदेश के बाद लिया है, हालांकि जियो ने पॉर्न वेबसाइट्स बंद किए जाने के बाद संबंध में कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया है। इसकी जानकारी कुछ Reddit यूजर्स ने दी है।
वहीं हमने भी कई पॉर्न वेबसाइट्स को जियो के नेटवर्क पर एक्सेस करने की कोशिश की लेकिन वेबसाइट्स ओपन नहीं हुईं। हमें पेज नॉट फाउंड का एरर मिला। बता दें कि ऐसा ही आदेश साल 2015 में जारी हुआ था जब मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने डॉट को 857 पॉर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।