अब जेलों में बंद कैदियों की डिटेल जानना हुआ बेहद आसान,जानिए कैसे….
November 13, 2018
लखनऊ, यूपी सरकार ने जेल व्यवस्था को सुधारने में एक अहम योगदान दिया है. जेल में बंद सभी कैदियों की सभी जानकारी के साथ ही उनसे मुलाकात की पूरी व्यवस्था अब ऑनलाइन कर दी गई है. इसे जेल व्यवस्था की सुधार में एक अहम योगदान माना जा रहा है. इसके जरिए यूपी के जेलों में बंद 1,09,600 कैदियों की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी. ऑनलाइन कैदियों की जानकारी उपलब्ध हो जाने से पुलिस विभाग को काफी मदद मिलेगी.
सरकार ने https://eprisons.nic.in/ पर सभी कैदियों के ब्यौरे के साथ ही कैदियों से जेल में मुलाकात की व्यवस्था को भी आॅनलाइन कर दिया है. अब मुलाकातियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही कैदियों से मुलाकात का मौका मिलेगा. यही नहीं इस वेबसाइट पर हर कैदी की इंट्री से लेकर रिहाई तक की डिटेल मिलेगी.
इसके अलावा इसमें कैदियों का आपराधिक इतिहास, वह कितनी बार जेल गया. उसके हर केस में अदालती कार्रवाई का स्टेटस, उसकी बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी के अनुसार उससे जेल में बंद रहने के दौरान कितने और किन-किन लोगों ने मुलाकात की ये सभी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा प्रदेश की जेलों में कैदियों की संख्या भी अपडेट होती रहेगी. इनमे सजायाफ्ता और ट्रायल पर रहने वाले कैदी शामिल हैं. वर्तमान में फिलहाल यूपी की जेलों में 1 लाख 9 हजार 600 कैदी हैं.