Breaking News

तैमूर अली खान के वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी

नई दिल्ली,तैमूर अली खान  फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं. तैमूर जहां भी जाते हैं, मीडिया उनके पीछे भागती रहती हैं. फोटोग्राफर्स जब तैमूर का नाम लेते हैं तो वह हाथ हिलाते बिल्कुल नहीं भूलते. लेकिन अब तैमूर पैपराजी से बातचीत भी करने लगे हैं.

जी हां, तैमूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. इसमें नन्हे नवाब अपने ही अंदाज में मीडिया से बातें करते स्पॉट हुए. तैमूर इस वीडियो में अपनी केयर टेकर के बाद दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

#taimuralikhan ??

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

नीली टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने तैमूर कार से नीचे उतरते हैं और मीडिया को देख उनसे कुछ बोलने की कोशिश करने लगते हैं.