Breaking News

देश में कोरोना से मौतों की संख्या पहली बार 2,000 पार, संक्रमित 3.54 लाख से अधिक

नई दिल्ली, देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. मरने वालों की तादाद पहली बार 2,000 पार कर गई. मौत का आंकड़ा 2003 हो गया है.

एक दिन में करीब 11 हजार नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.54 लाख के पार पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,974 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों द्वारा COVID-19 से हुई मौतों के आंकड़े अपडेट कर दिए जाने की वजह से पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की तादाद पहली बार 2,000 पार कर गई. मौत का आंकड़ा 2003 हो गया है. 

हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,86, 935 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है.