लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट ने दी ये बड़ी राहत
November 29, 2018
नई दिल्ली,सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट 2019 (NEET 2019)में 25 साल से ज्यादा उम्र वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. नीट 2019 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. स्टूडेंट्स कल तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल या उससे अधिक उम्र के परीक्षार्थियो को परीक्षा में भाग लेने की इजाजत दे दी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि ये दाखिले सुप्रीम कोर्ट में CBSE के उम्र की सीमा तय करने के फैसले की वैधता पर ही निर्भर रहेंगे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आवेदन की तारीख एक सप्ताह और बढाने का निर्देश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें टेस्ट के लिए परीक्षार्थी की अधिकतम आयु 25 साल तय की गई है. बता दें कि नीट यूजी 2019 परीक्षा 5 मई 2019 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2018 से शुरू हुई थी. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीट यूजी से संबंधित जरूरी लिंक नीचे दिए गए हैं.