बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जरीन खान की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, हुई इसकी मौत….
December 13, 2018
मुबई,बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान की कार से यहां दुर्घटना हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। हादसा गोवा के मापूसा इलाके में हुआ। जरीन को भी चोटें आईं। फिलहाल, उन्हें पणजी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह एक्सिडेंट बुधवार शाम को गोवा में हुआ। जरीन की कार खड़ी थी कि तभी बाइक सवार ने कार में टक्क्र मार दी, जिससे उसको चोटें आ गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइकरने हेलमेट नहीं पहना था, इसके चलते उसके सिर में काफी चोट आई।
उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐक्ट्रेस जरीन खान पहले से ही एक केस के सिलसिले में परेशान हैं। जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व मैनेजर के खिलाफ खराब व्यवहार के लिए एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके अलावा अब यह एक्सिडेंट। फिलहाल इस मामले पर जरीन ने अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है।