Breaking News

ये फिल्मऑस्कर की दौड़ से हुई बाहर…

लॉस एंजिलिस,  ऑस्कर पुरस्कार में भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजी गई ‘विलेज रॉकस्टार’ सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म बनने की दौड़ से बाहर हो गई है। 91वें अकादमी अवार्ड्स में इस श्रेणी में चुनी गई 87 फिल्मों में से नौ फिल्में ही अगले चरण में जगह बना पाईं।

निर्देशक रीमा दास की असम की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म ग्रामीण बच्चों के एक समूह की कहानी है जो रॉकस्टार बनना चाहते हैं।
दास ने इंस्टाग्राम पर लिखा यह सफर भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन वह इस ‘‘अद्भुत सफर’’ को कभी नहीं भूलेंगी।

उन्होंने लिखा, ‘‘ऑस्कर की ओर मेरा सफर भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन यह अद्भुत सफर था, आशा और आकांक्षाओं से भरा। इस सफर के हर कदम पर साथ होने के लिए शुकिया। हम सपने देखने के अपने विश्वास को बनाए रखेंगे।’’अकादमी पुरस्कार का आयोजन अगले साल 24 फरवरी (रविवार) को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा।