इस क्रिकेटर की कैच पकड़ते समय फट गई पेंट,हुए शर्मसार…
December 31, 2018
नई दिल्ली, क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में कई बार खेल से इतर कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जो लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. ऐसी ही एक घटना दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में देखने को मिला.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में टीम की अगुवाई कर चुके पोलॉक के साथ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दौरान लंच टाइम के दौरान ऐसा वाकया हुआ जिसे देख आस-पास मौजूद अन्य पूर्व खिलाड़ी और दर्शक हंसने लगे.
दरअसल, मैच के बीच में लंच टाइम के वक्त पोलक दक्षिण अफ्रीका के ही पूर्व कैप्टन ग्रीम स्मिथ के साथ स्लिप में कैच पकड़ने पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान पोलक की पैंट फट गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जैसे ही पोलक ने कैच पकड़ा उन्हें पता चला कि पीछे से उनकी पैंट फट गई. ऐसे में उन्होंने फौरन वहां से निकलने की कोशिश की. इस दौरान वहां मौजूद ग्रीम स्मिथ और कमेंटेटर मार्क निकोलस ठहाके लगाने लगे. पोलक सबसे छुपते-छुपाते जैसे तैसे स्टेडियम से बाहर गए.