Breaking News

बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी खुली चेतावनी, कहा-अगर गठबंधन न हुआ तो..?

मुंबई, आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों को खुली चेतावनी दी है।  महाराष्ट्र के लातूर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यहबात कही। 

अमित शाह ने महाराष्ट्र के लातूर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर गठबंधन हुआ तो पार्टी अपने सहयोगियों की जीत सुनिश्चित करेगी, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पूर्व सहयोगियों को हराएगी।

अमित शाह ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं को (शिवसेना के साथ) गठबंधन की संभावनाओं को लेकर उपजे भ्रम से छुटकारा पाना चाहिए। अगर सहयोगी हमारे साथ आते हैं, तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे, या फिर उन्हें भी हरा देंगे (पटक देंगे)। पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।’

शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिलनी चाहिए, जिसे देखकर विरोधियों को हार्ट अटैक आना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के 11 करोड़ सदस्य हैं और यही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। हर बूथ को जीतना होगा और इसी के दम पर हम सभी को चित कर देंगे।’

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों की तुलना पानीपत की तीसरी लड़ाई से की, जिसमें मराठा सेना को अफगान शासक अहमद शाह दुर्रानी (अब्दाली) की सेना से हार मिली थी। यह कहकर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सहयोगी शिवसेना को भी चेतावनी दी है। अमित शाह के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मंच पर मौजूद थे।