नई दिल्ली, पेरिस से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई थी। जिसे जानने के के बाद सबका दिल दलह गया। बेकरी में गैस रिसाव के बाद हुए शक्तिशाली विस्फोट में अग्निशमन दल के दो कर्मियों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 47 लोग घायल हो गए।
इस घटना के बाद टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वो ब्लास्ट वाली जगह से कुछ ही मीटर पर थे। उन्होंने कहा कि संयोगवश इन दोनों को इस हादसे में ज़रा सी भी चोट नहीं आई और ये दोनों बच गए। बात की जानकारी को शेयर करते हुए गुरमीत ने कन्फर्म किया कि वो इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जरा सोचिए पेरिस की ये सुबह किस तरह से बीते होगी जब मैंने अपनी खिड़की से झांककर बाहर देखा। उन लोगों का सोचके मेरा दिल दुखता है जिन्होंने इस हादसे का सामना किया. भगवान का शुक्र है कि मैं और देबिना सुरक्षित हैं। आज कुछ विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था जिसे मैंने आज सुबह फिल्म किया।