मुंबई, अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला और उनसे मिलकर उन्होंने ‘‘सम्मानित’’ महसूस किया।
हाल में प्रधानमंत्री से मिलने वाले 62 वर्षीय कपूर ने कहा कि वह मोदी से मिलने की कोशिश तब से कर रहे थे जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनसे मुलाकात शानदार रही। मैं उनसे तब से मिलना चाहता था जब से वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे लेकिन यह नही हो सका।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मुलाकातें ऐसी होती हैं जो किस्मत में लिखी होती हैं। इसलिए, मैं भाग्यशाली रहा और उनसे मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह बहुत प्रेरणादायी रही। मैंने किसी को इतनी मेहनत करते हुए कभी नहीं देखा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘इस पर हम सबको (निर्णय करना है), हम देखेंगे। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है।’’ वह ‘टोटल धमाल’ फिल्म के ट्रेलर लांचिंग पर बात कर रहे थे।