Breaking News

रिलायंस रिटेल की लंबी छलांग, टॉप रिटेलर्स लिस्ट में 94वें स्थान पर पहुंची

नयी दिल्ली,  मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने खुदरा कारोबार करने वाली विश्व की शीर्ष 250 कंपनियों की सूची में 95 पायदान की लंबी छलांग लगाई और 94 वें स्थान पर पहुंच गई । डेलायट की तरफ से  ग्लोबल पावर्स आफ रिटेलिंग 2019 की नवीनतम जारी वार्षिक सूची में स्थान बनाने वाली रिलायंस रिटेल एकमात्र भारतीय कंपनी है । इस सूची में रिलायंस ने पिछले साल पहली बार जगह बनाई थी और एक वर्ष के भीतर ही अपने जोरदार कारोबार के बूते 95 पायदान का सुधार कर इतिहास बनाया ।

यही नहीं डेलायट की तेजी से बढ़त हासिल करने वाली कंपनियों की सूची में रिलायंस रिटेल का छठा स्थान रहा । रिलायंस रिटेल की 2012 से 2017 के बीच वार्षिक कुल विकास ग्रोथ 44.8 प्रतिशत रही । कंपनी के 17 जनवरी को घोषित चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों में बताया गया था कि रिलायंस रिटेल के 6400 से अधिक शहरों में दो करोड़ छह लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में 9907 स्टोर खोले जा चुके हैं ।
डेलायट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है अमेजन और रिलायंस ने खुदरा कारोबार में असाधारण ग्रोथ के दम पर क्रमश दो और 95 पायदान चढ़कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है । रिलायंस की 2017ण्ण्18 में खुदरा कारोबार से आय दोगुनी हो गई ।श् सूची में यूरोपियन कंपनियों का वर्चस्व रहा ।

रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी खुदरा कारोबार की श्रखंला है । आय और स्टोर की संख्या के मामले में रिलायंस रिटेल के नजदीक कोई कंपनी नहीं है । इसके जरिये विभिन्न रिटेल ब्रांडों रिलायंस डिजिटल ण् रिलायंस स्मार्ट और रिलायंस ट्रेड्रस के तहत किराना ण् इलेक्ट्रानिक्स और परिधार समेत बड़ी संख्या में कई अन्य सामानों की बिक्री की जाती है । रिलायंस के खुदरा कारोबार में जियो के बिक्री केंद्र और पेट्रोल पंप भी शामिल है।