Breaking News

सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए दाम

नई दिल्ली, लॉकडाउन 4.0 के इस अंतिम कारोबारी दिन कल सोना सस्ता हुआ है। बुलियन मार्केट में गुरुवार के मुकाबले सोने-शुक्रवार चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

शुक्रवार सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 46819 रुपये पर आ गया। एक दिन पहले गुरुवार को यह 46995 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था। बाद में यह 46929 पर पहुंच गया। पूरे दिन में सोना 66 रुपये कमजोर हुआ।

वहीं सुबह चांदी जहां 35 रुपये कमजोर होकर 47870 रुपये प्रति किलो थी बाद में 530 रुपये प्रति किलो बढ़त के साथ बंद हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।