नई दिल्ली,दुनिया की सबसे ‘तन्हा’ बतख ट्रेवर की कुत्तों के हमले में मौत हो गई. वह प्रशांत महासागर में बसे छोटे से देश न्यूई (Niue) में इकलौती बतख थी. लिहाजा, दो हजार की आबादी वाले इस देश में वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं थी. उसके नाम से एक फेसबुक पेज भी था.
वह पिछले साल इस द्वीप पर आया था लेकिन वह यहां तक कैसे आया यह किसी को नहीं पता. माना जाता है कि किसी तूफान के चलते वह अपनी मूल जगह से बिछड़ गय और न्यूएई पहुंच गया.उसका फेसबुक पेज चलाने वाले रे फिंडले ने बीबीसी को बताया कि वह न्यूएई में पिछले साल जनवरी में नजर आया था. ऐसा लगता है कि वह न्यूजीलैंड से आया लेकिन उसके तोंगा या ऐसे ही किसी दूसरे प्रशांत महाद्वपीय देश से आने की भी संभावना है. उसका नाम न्यूजीलैंड के एक राजनेता के नाम पर रखा गया और वह लोगों की जुबान पर चढ़ गया.
न्यूएई में कोई नदी, नाला या झील नहीं है ऐसे में ट्रेवर सड़क किनारे बने एक पोखर में रहता था. स्थानीय लोग उसका पूरा ध्यान रखते थे और खाने-पीने का ध्यान रखते थे. उसके पोखर का भी पूरा ध्यान रखा जाता था और इसमें फायर ब्रिगेड से भी पानी डाला जाता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेवर बतख अकेला भले ही था लेकिन वह तन्हा नजर नहीं था.