मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म भारत के लिये 10 करोड़ का सेट तैयार किया गया है। सलमान खान इन दिनों अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और दिशा पटानी की अहम भूमिका है।
यह फिल्म कोरियन फिल्म श्ओड टू माय फादरश् का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान के पांच अलग.अलग अवतार देखने को मिलेंगे। । फिल्म के आखिरी शेड्यूल शूटिंग इन दिनों फिल्म सिटी में चल रही है। भारत के क्लाईमेक्स सीन के लिए मुंबई स्थित फिल्म सिटी में 10 करोड़ रुपए का सेट तैयार किया गया है जिसमें दिल्ली को स्थापित किया गया है।
कहानी के मुताबिक अंत में दिल्ली को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि क्लाइमेक्स का ये हिस्सा सिर्फ एक ड्रीम सीक्वेंस के तौर पर दिखाया जाएगा। बताया जा रहा है कि ष्भारतष्को हिंदी के अलावा तमिलए तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म इस वर्ष ईद के अवसर पर रिलीज होगी।