पुलवामा हमले के बीच शाहरुख खान ने पाकिस्तान को दिए इतने करोड़ रुपये…?
February 20, 2019
नई दिल्ली,शाहरुख़ खान ने पाकिस्तान को गैस टैंकर त्रासदी में 45 करोड़ रुपये दान में दिए थे, लेकिन पुलवामा हमले में शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए यही दिखाने की कोशिश की जा रही है। वीडियो एक टीवी चैनल के किसी शो का है, जिसे बीच में से ही एडिट कर दिया गया है।
खबरों की मानें तो शाहरुख खान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है । ये खबर वायरल होते ही शाहरुख खान के फैंस उनके बचाव में आ गए । उन्होंने जोरदार तरीके से उन लोगों की आलोचना की जो शाहरुख के बारे में अफवाहें फैला रहे थे। फैंस ने बताया कि एसआरके ने भारत को सिर्फ गौरवान्वित किया है।
उन्होंने StopFakeNewsAgainstSRK नाम से हैशटैग शुरू किया। देखें कुछ ट्वीट्स… एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख जब भी कुछ दान करते हैं तो वो गुपचुप तरीके से करते हैं ।’ इस मामले पर ‘शाहिद’, ‘सिटीलाइट्स’ जैसी फिल्में बना चुके फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी शाहरुख खान का सपोर्ट किया है । उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख का बचाव किया है। उन्होंने भी फैंस से गलत न्यूज ना फैलाने की गुजारिश की ।