नई दिल्ली ,अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा समेत 5 लोगों पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता का कहना था कि सोनाक्षी ने उसके 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. मामला की कहीं सुनवाई नहीं होने पर इस शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी.
इस वाकये के बाद ये मामला और भी गंभीर हो गया और ये बात ऊपर तक पहुंची. तुरंत ही आधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए गए. वहीं अब हाल ही में इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सोनाक्षी समेत 5 अन्य लोगों पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक मामला पिछले साल का है. सोनाक्षी सिन्हा को पिछले साल 30 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए आना था. सोनाक्षी सिन्हा के आने के लिए सारी तैयारियां भी कर ली गई थीं, जिसके चलते काफी खर्चा भी हो चुका था. इस ईवेंट के लिए सोनाक्षी ने 37 लाख फीस भी ले ली थी, आरोप है कि फीस लेने के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा ईवेंट में परफॉर्म करने नहीं पहुंचीं.