Breaking News

इन तरीको से करें सड़े हुए अंडे की पहचान…

Eggs

अक्सर ऐसा होता है कि हम बाजार से दर्जन के भाव में अंडे खरीद लाते हैं लेकिन उन्हें एक दिन में तो खत्म नहीं किया जा सकता और वे खराब होने लगते हैं.  कई बार तो लंबे समय तक फ्र‍िज में रखे अंडों के भी खराब हो जाने की आशंका हो सकती है. हालांकि फ्र‍िज में रखे अंडे काफी दिनों तक सुरक्षित रहते हैं लेकिन इस बात की गारंटी तो कोई नहीं ले सकता है कि‍ बाजार से जितने भी अंडे लेकर आए हैं वे सभी सही हों. ऐसे में यह जरूरी है कि खराब अंडे की पहचान करनी आती हो.

हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिनसे आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि अंडा खाने लायक है या नहीं. अंडे को दोगुनी मात्रा में पानी लेकर उसमें डुबोएं. ताजा अंडा डूबकर बर्तन की दीवार से सट जाता है. जो अंडा लगभग सप्ताहभर पुराना हो जाता है, वो अधडूबा रहता है. पानी की सतह पर तैरता दिखे तो समझ जाएं कि अंडे की क्वालिटी एकदम खराब हो चुकी है. उसे न ही खाएं तो अच्छा है.

तोड़कर भी अंडे की क्वालिटी जांची जा सकती है. अगर प्लेट में रखने पर अंडे का योक (पीला हिस्सा) ग्लोब शेप में दिखे और सफेद हिस्सा उससे सटा नजर आए तो अंडा ताजा है. अगर योक सपाट दिखे और सफेद हिस्सा पानी की तरह नजर आए तो अंडा खराब हो चुका है.
अंडे को हिलाकर कान लगाकर उसकी आवाज सुनें. अगर अंडे के भीतर से कोई आवाज आ रही है तो इसका मतलब अंडा खराब हो गया है. कोई आवाज न आए तो अंडा ठीक है और खाया जा सकता है. कोशिश करें कि अंडा कमरे के तापमान पर रहे, फ्रिज में न रखें.

अगर बेक करने वाली चीजें बना रहे हों और अंडा डालना हो तो सारे अंडे एक के बाद एक ध्यान से तोड़ें. देख लें कि सभी अंडे खाने लायक हों. कई बार अंडों में खून का धब्बा दिखाई देता है. इससे परेशान न हों. ये खराब अंडे का लक्षण नहीं. इसे खाया जा सकता है. चाहें तो चम्मच के कोने से इस स्पॉट को हटा दें.