Breaking News

कांग्रेस की नीतियों के चलते असम, शेष पूर्वोत्तर घुसपैठ का सामना कर रहा -पीएम मोदी

गोहपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम और शेष पूर्वोत्तर कांग्रेस सरकार की नीतियों के चलते 1970 के दशक से घुसपैठ का सामना कर रहा है।

मोदी ने गोहपुर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को बुजुर्गों से इस बारे में जानना चाहिए कि किस तरह से कांग्रेस ने असम के साथ बार – बार विश्वासघात किया है। राज्य में उनकी यह दूसरी रैली थी। मोदी ने कहा, ‘‘क्या असम के लोग उन लोगों का समर्थन करेंगे जो देश हित के खिलाफ काम कर रहे हैं? वे लोग हमारे देश की प्रगति का समर्थन नहीं करते, क्या वे असम के विकास की सुध लेंगे?’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही लोगों को धोखा दिया लेकिन ‘चौकीदार’ घुसपैठ, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से लड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में यह जनसंघ और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे कद्दावर नेता थे जिन्होंने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेश के समर्थन में अपनी आवाज उठाई।