उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में काम कर चुके इस एक्टर की हुई मौत…
April 9, 2019
नई दिल्ली,भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी बॉलीवुड फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम कर चुके एक्टर नवतेज हुंडल का निधन हो गया है. नवतेज हुंडल ने कल अपनी आखिरी सांस ली. किस वजह से उनकी मौत हुई इस बात खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
साल 2018 की सुपरहिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए थे.नवतेज फिल्म उरी में होम मिनिस्टर के रोल में नजर आए थे. सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने ये ख़बर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की. सिंटा की ओर से नवतेज को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई.
सिंटा की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया- सिंटा श्री नवतेज हुंडल के निधन पर शोक व्यक्त करता है. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनका अंतिम संस्कार ओशीवारा क्रिमेटोरियम रिलीफ रोड, प्रकाश नगर द्यानेश्वरनगर जोगेश्वरी (पश्चिम) में सुबह 11 बजे किया गया.