जनता के दरबार में तारीख नहीं मिलती, केवल फैसला होता है – तेजस्वी यादव
April 10, 2019
पटना, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरी है क्योंकि उनके दरबार में तारीख पर तारीख नहीं मिलती सिर्फ फैसला होता है।
तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा, जनता की अदालत में न्याय मांगने आया हूं क्योंकि जनता की अदालत में ना कोई तारीख तय होती है और ना ही कोई सुनवाई होती है बल्कि सीधा फैसला होता है। इसलिए, आपकी अदालत में आया हूं। न्याय कीजिएगा।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से तेजस्वी यादव सोशल मीडिया ख़ासकर ट्विटर के माध्यम से लगातार ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।