फिल्मों के बाद अब छोटे पर्दे पर इस टीवी शो में नजर आएंगी करीना कपूर…
April 11, 2019
नई दिल्ली,करीना कपूर अब छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। वे शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज नज़र आएंगी। वे इससे पहले भी कई शोज पर नज़र आ चुकी हैं लेकिन इस शो पर उनका ऑफिशियल टीवी के पर्दे पर डेब्यू होगा।
टीवी एक्टर धीरज धूपर ने पिंकविला से बात करते हुए यह कंफर्म किया कि करीना डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस को जज करती नजर आएंगी। धीरज इस शो के होस्ट होंगे। धीरज ने करीना के बारे में बात करते हुए कहा कि वो इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं
उन्होंने कहा कि करीना कपूरके सामने खड़े होकर शो होस्ट करना एक अलग एक्सपीरियंस होगा। धीरज ने कहा, ‘मैं उनके सामने स्टेज पर खड़े होकर शो को होस्ट करने और उनके बारे में कुछ बातें कहने का इंतजार कर रहा हूं। उनके साथ स्टेज शेयर करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’