सरकारी ‘चाइना डेली’ ने शुक्रवार को खबर दी है कि खगोलविदों के ब्लैक होल की तस्वीर जारी करने के तुरंत बाद विजुअल चाइना ग्रुप की वेबसाइट ने अपने लोगो के साथ तस्वीर लगाई और इस बात का संकेत दिया कि तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिये रकम का भुगतान करने की जरूरत होगी।
कंपनी ने जारी बयान में दावा किया कि उसने मीडिया में इस्तेमाल के लिये इवेंट हॉरिजन टेलीस्कोप से तस्वीर का कॉपीराइट हासिल किया है और वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिये यह कॉपीराइट नहीं है। वैज्ञानिक प्राधिकारों यथा यूरोपियन साउदर्न ऑब्जर्वेटरी (ईएसओ) और नासा की वेबसाइटों पर सामग्री मुफ्त में उपलब्ध है, बशर्ते उपयोगकर्ता स्रोत को स्पष्ट तौर पर बताएं।