विभिन्न कंपनियों द्वारा, कई करोड़ की कर चोरी का पर्दाफाश
April 13, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और वाणिज्यकर विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए विभिन्न कम्पनियों के संगठित नेटवर्क द्वारा 13.09 करोड़ रूपये की कर चोरी का पर्दाफाश किया है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाणिज्यकर विभाग की अनुसंधान इकाई ने दूरसंचारध्डायरेक्ट टू होम ;डीटीएच मल्टी रिचार्ज सर्विस प्रोवाईडर द्वारा की जा रही सर्कुलर ट्रेडिंग का अध्ययन करने पर पाया गया कि कुछ कम्पनियों द्वारा बोगस इनवाइसिंग करके राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को करोड़ों रूपये के राजस्व की क्षति पहुचाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में वाणिज्य कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा के निर्देशानुसार वाणिज्य कर आयुक्त श्रीमती अमृता सोनी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ अमिताभ यश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ संयुक्त रूप से विचार विमर्श के बाद यह तय किया कि एसटीएफ और कर अनुसंधान इकाई वाणिज्य कर इकाई द्वारा इस प्रोजेक्ट का संयुक्त अध्ययन कर बोगस ट्रेडिंग करने वालों को चिन्हित करके प्रभावी कार्रवाई की जाय।
यह सभी सेवाएं आनलाईन की जा रही हैं, जो भौतिक रूप से दिखाई नहीं देती है और उनको चिन्हित करने के लिए तकनीकी दक्षता की आवश्यकता होती है। इस लिए उत्तर प्रदेश में प्रथम बार इस प्रकार का संयुक्त अभियान प्रारम्भ किया गया।