नई दिल्ली,चुनावी मौसम में इन दिनों बॉलीवुड जगत के सेलेब्स देश की जनता से वोट देने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वोट देने की अपील करने वाले इन मशहूर हस्तियों में कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो अपना वोट नहीं डाल सकते.बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं, जो भारत में चुनाव के वक्त वोट नहीं डाल सकते हैं.
अक्षय कुमार जिन्होंने कई देशभक्ति फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों में जबरदस्त जगह बनाने में सफलता हासिल की है. वह एक ऐसे हिंदुस्तानी हैं जिनके चाहने वालों की कमी भारत में नहीं है, इसके बावजूद वह चुनावों में वोट नहीं डाल सकते. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसकी वजह है कि अक्षय कुमार कनाडा के नागरिक भी हैं.
वहीं, बात आलिया भट्ट की करें तो हाल ही में उन्हें फिल्म ‘राजी’ के लिए देशभर में काफी सराहा गया था. इस फिल्म में उन्होंने एक इंडियन एजेंट का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तान जाकर वहां कि गुप्त जानकारी भारत को देने का काम करती है. फिल्म ‘राजी’ ने आलिया को एक मजबूत एक्ट्रेस के रूप में पेश किया था. देशभर में आलिया के भी चाहने वालों की कमी नहीं है, लेकिन आप यह जानकर भी हैरानी होगी कि आलिया भट्ट भी भारत में वोट नहीं डाल सकतीं. दरअसल, आलिया की मां सोनी राजदान ब्रिटिश सिटीजनशिप हासिल किए हुए हैं. वहीं आलिया के पास भी ब्रिटिशि सिटीजनशिप है.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ भी भारत में वोट नहीं डाल सकतीं. भारत में रहने के बावजूद भी दीपिका पादुकोण Danish citizen हैं. वहीं, बात कैटरीना कैफ की करें तो कैटरीना के पासपोर्ट में भी उनकी सिटीजनशिप ब्रिटिश की है. ऐसे में ये दोनों एक्ट्रेस भारत में वोट नहीं कर सकतीं.