मुंबई,फिल्म अभिनेत्री सायरा खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। कहा जाता है कि फिल्म कामसूत्र 3D की रिलीज के दौरान शर्लिन चोपड़ा के विवाद के चलते सायरा खान को ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली।
सायरा खान की मृत्यु पर फिल्म कामसूत्र 3D बनाने वाले रुपेश पॉल का कहना है,’एक मुस्लिम और रूढ़िवादी परिवार से आने वाली सायरा खान का इस फिल्म में काम करना सरल काम नहीं था। यह उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। उन्हें इस फिल्म में लेने के पहले बहुत संघर्ष करना पड़ा और हमें भी बहुत प्रतीक्षा करनी पड़ी लेकिन इस फिल्म की भूमिका के साथ जो न्याय उन्होंने किया वैसा कोई नहीं कर पाता।
उन्होंने कहा कि जब मुझे सायरा खान की मृत्यु का पता चला तो मैं सदमे में चला गया मुझे इस बात की बिल्कुल भी अपेक्षा नहीं थी। मुझे इससे भी बड़ा इस बात का आघात लगा कि उसके जाने के बाद भी किसी ने उसके प्रति संवेदना व्यक्त नहीं की। जबकि वह एक अच्छी अभिनेत्री थी और उसे लोगों के सहानुभूति की आवश्यकता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’