CBSE Board Result 2019 इन आसान स्टेप्स से करें चेक
स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं. स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं. स्टेप 5: आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
CBSE Board Result 2019: SMS के जरिए ऐसे चेक करें CBSE 12वीं का रिज़ल्ट.
CBSE के छात्र एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए अलग अलग नंबर जारी किए हैं.
MTNL यूजर्स – 52001
BSNL यूजर्स – 57766
Aircel यूजर्स – 5800002
IDEA यूजर्स – 55456068
Airtel यूजर्स – 54321202
इन नंबरों पर अपना रोल नंबर और डिटेल डालकर रिज़ल्ट चेक करें.