नई दिल्ली, कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करने, आतंकी हमलों और हिंसक प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिह ने मंगलवार को दिल्ली में उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसमें गृह सचिव राजीव महर्षि, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल और खुफिया एजेंसियों रॉ और आईबी के प्रमुखों सहित शीर्ष सुरक्षा सलाहकारों ने हिस्सा लिया। सूत्रों का कहना है कि एनएसए बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को पूरे सुरक्षा परिदृश्य से अवगत करा सकते हैं। गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षाबलों के साथ में मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों का दौर चल रहा है। सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल हैं। घाटी के कई इलाकों में कफ्र्यूू और प्रतिबंध लगे हुए हैं। मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।