दिल्ली का दिल तोड़कर, चेन्नई आठवीं बार पहुंची फाइनल में
May 11, 2019
विशाखापत्तनम, अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और ओपनरों फाफ डू प्लेसिस (50) तथा शेन वाटसन (50) के शानदार अर्धशतकों से गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना शुक्रवार को छह विकेट की जीत से तोड़ते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार आईपीएल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
जहां 12 मई को उसका मुकाबला अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से होगा। चेन्नई ने दीपक चाहर, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के दो-दो विकेट की बदौलत दिल्ली को आईपीएल-12 के दूसरे क्वालीफायर में 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 के स्कोर पर रोक दिया और फिर डू प्लेसिस तथा वाटसन के अर्धशतकों से मुकाबला 19 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बनाकर जीत लिया।
तीन बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई की टीम आठवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। चेन्नई ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2018 के फाइनल में जगह बनायीं थी और उसने 2010, 2011 तथा 2018 में खिताब जीता था। चेन्नई की टीम अब 12 मई को हैदराबाद में होने वाले फाइनल में तीन बार की चैंपियन मुंबई से भिड़ेगी।