अशिक्षित दूल्हे होने पर, दुल्हनों ने दरवाजे से लौटाई बारात
May 19, 2019
भरतपुर, राजस्थान में भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में कल रात एक गांव में दो दुल्हनों ने दूल्हों के अशिक्षित होने का आरोप लगाते हुए विवाह से इन्कार करके बारात दरवाजे से लौटा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले में बसेड़ी के गुलाबली गांव के रोशन के दो पुत्रों दिलीप और आकाश का विवाह रूपवास तहसील के सूपा का नगला गांव की कमलेश एवं विमलेश के साथ होना तय हुआ था।
कल रात दोनों की बारात दरवाजे तक पहुंच भी चुकी थी कि अचानक दोनों दुल्हनों ने दूल्हों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शादी से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि शादी से पूर्व उन्हें वर पक्ष की तरफ से बताया गया था कि दूल्हे शिक्षित हैं और उनकी सरकारी नॉकरी है, जबकि ऐसी जानकारी मिली है कि दोनों दूल्हे अशिक्षित हैं। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने पर पुलिस दोनों दूल्हों को थाने ले गई जहां मामले के सुलझाने के प्रयास जारी है।