नई दिल्ली, देश के एक महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री के बेटे ने अपनी गलती को स्वीकार कर बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत आज पहली बार अपना वोट डाल रहे थे। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि बिहार की जनता नरेंद्र मोदी ‘अंकल’ और उनके पिता के लिए इस बार वोट करेंगे। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने 30 वर्षीय निशांत जदयू प्रमुख के इकलौते बेटे हैं।
वह राजभवन के निकट एक सरकारी स्कूल के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। यहां वह अपने पिता के साथ वोट करने आए थे। निशांत ने बताया कि उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट किया। जदूय और भाजपा का गठबंधन है। निशांत से जब यह पूछा गया कि उन्होंने अब तक वोट क्यों नहीं किया था तो उन्होंने कहा ‘गलती हो गई’। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने राजनीति में आने की संभावनाओं से इंकार कर दिया।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे राजनीति में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है और न मैं इसे अच्छी तरह समझता हूं।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि उनका मानना है कि उनके पिता ने बिहार की जनता के लिए 13 साल में जरूर कुछ अच्छा किया है। उन्हें विश्वास है कि लोग नरेंद्र मोदी को जिताएंगे। निशांत के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और जब उनसे राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा उनके पिता पर की जा रही टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘ मुझे इन बातों की ज्यादा जानकारी नहीं है।’’