नागपुर, एक्जिट पोल के नतीजों के बाद, राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गयीं हैं। आरएसएस और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच एक खास बैठक हुयी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव भैयाजी जोशी, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के पार्टी चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सोमवार को उनके आवास पर मुलाकात की।
विजयवर्गीय पूर्वाह्न 11 बजे नागपुर हवाईअड्डा पहुंचे और श्री गडकरी के घर की ओर रवाना हो गये। उनके श्री गडकरी के घर पहुंचने के बाद करीब 12 बजे श्री भैयाजी जोशी की कार वहां पहुंची। तीनों के बीच लगभग दो घंटे तक बातचीत चली। बैठक के दौरान हुई बात का पता नहीं चल सका।