हुंडई ने स्मार्ट युवा ग्राहकों के लिये लाँच की, फुल कनेक्टेड एसयूवी वेन्यू कार
May 21, 2019
नयी दिल्ली , यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पहली पूर्ण कनेक्टेड एसयूवी वेन्यू लाँच करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय शुरूआती कीमत 6.50 लाख रुपये है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि स्मार्ट युवा प्रगतिशील ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गयी वेन्यू ब्लू लिंक प्रौद्योगिकी आधािरत है। इस कार में 33 नये कनेक्टेड फीचर दिये गये है जिसमें से 10 फीचर विशेष भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर दिये गये हैं। उसने कहा कि सात स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन को इसमें पहली बार पेश किया गया है। यह तीन इंजन विकल्पों कप्पा 1.0 टुर्बो जीडीआई पेट्रोलए 1.2 पेट्रोल और 1.4 डीजल इंजन के उपलब्ध है।
कप्पा इंजन 6 एमटी के 18.27 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने , कप्पा 7 सीडीटी 18. 15 किलोमीटर का माइलेज देने ए 1.2 पेट्रोल इंजन के 17.52 किलोमीटर का और 1.4 लीटर डीजल इंजन के 23.70 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है। वेन्यू में सुरक्षा को प्रमुखता देते हुये डुअल फ्रंट एयरबैग सभी मॉडल में दिये गये हैं। इसके साथ ही ईबीडी के साथ एबीएसए आईसोफिक्सए रियर पार्किंग सेंसर आदि फीचर भी हैं। सबसे टॉप मॉडल में छह एयरबैग दिये गये हैं।