धारा 370 और समान नागरिक संहिता को लेकर, नीतीश कुमार ये क्या बोल गये ?
May 21, 2019
पटना, जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि धारा 370 के मामले पर उनका रुख बिल्कुल स्पष्ट है और इसमें कही किसी तरह का विरोधाभास नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यहां कहा, साल 1996 में जब पहली बार हमलोगों की पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन हुआ उस समय ही इन मसलों पर हमारा रुख स्पष्ट है। इस मुद्दे पर भाजपा का जो रुख हैए वह एक दल के रूप में है क्योंकि एक पार्टी के रूप में सबके अपने-अपने विचार होते हैं लेकिन जब गठबंधन होता है तो काम शुरू होने के पहले घटक दलों से हर मुद्दे पर विमर्श होता है।
कुमार ने कहाए श्मैं तो पहले से ही कहता रहा हूं कि धारा 370 हटाने की बात नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता को थोपने की बात भी नहीं होनी चाहिए। अयोध्या मसले का समाधान आपसी सहमति या न्यायालय के आदेश से ही होना चाहिये। जबकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव के दौरान साफ कहा हैकि यदि अबकी बार हमारी सरकार आती है तो जम्मू-कश्मीर मे धारा 370 जरूर लागू होगी।
मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा एवं झड़प के सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल की विचित्र स्थिति है। उन्होंने कहा कि चुनाव कही भी हो निष्पक्ष ढंग से होना चाहिए। हर नागरिक को वोट देने का अधिकार हैए इसमें किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए।