कंपनी ने मंगलवार को यहां कहा कि इसके तहत केवल वेतनभोगियों को 13.5 प्रतिशत से 23 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये का ऋण दिया जायेगा और यह ऋण 24.58 वर्ष के आयु वर्ग के निजी और सरकारी कर्मचारियों को एक से पांच वर्ष तक की अवधि के लिए दिया जायेगा। क्रेडिट हिस्ट्री, केवाई जांच एवं सिबिल स्कोर के आधार पर ग्राहक का मूल्यांकन करने के बाद ऋण दिया जायेगा।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक जाॅर्ज मुथूट एलेक्जेंडर ने कहा कि यह एक अनूठा आॅफर है जिससे वेतनभोगी वर्ग को लाभ मिलेगाए क्योंकि न्यूनतम कागजातों के आधार पर ऋण दिया जायेगा। आवेदन करने के 48 घंटे के भीतर ऋण प्रदान कर दिया जायेगा। अभी इसे सिर्फ दिल्ली एनसीआर में शुरू किया गया है लेकिन अगले कुछ महीने में यह सेवा पूरे उत्तर भारत में उपलब्ध होगी। कंपनी की दिल्ली एनसीआर में कुल 282 शाखाएं हैं।