नयी दिल्ली , इंग्लैंड की ज़मीन पर 30 मई से होने जा रहे 12वें आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 10 टीमों में 81 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो इस मेगा टूर्नामेंट में पदार्पण करने का अपना सपना पूरा करेंगे।
विश्वकप में 10 टीमों के कुल 150 खिलाड़ी उतरेंगे जिसमें 81 खिलाड़ियों का यह पहला विश्वकप होगा। इनमें एक वनडे खेलने वाले वेस्टइंडीज़ के निकोलस पूरन से लेकर कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस विश्वकप में पहली बार उतरेंगे। इन 81 खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने 10 से कम वनडे खेले हैं लेकिन विश्वकप में उतरने जा रहे हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के लिये सभी 10 देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल मैदान पर होगा। इस महा संग्राम का आखिरी मुकाबला ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेला जाएगा।
विश्वकप में पदार्पण करने जा रहे खिलाड़ी इस प्रकार हैं.
आस्ट्रेलिया- गत चैंंपियन आस्ट्रेलियाई टीम में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो विश्वकप में अपना पदार्पण करेंगे। आस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को अफगानिस्तान से होना है। आस्ट्रेलियाई टीम के 9 खिलाड़ियों में उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोयनिस, जाए रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, नाथन कोल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा और नाथन लियोन शामिल हैं।