वीरू देवगन बॉलीवुड के जाने माने स्टंट निर्देशक थे. निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटी सोशल मीडिया पर संवेदना जता रहे हैं. तमाम बड़े फ़िल्मी सितारे निधन की खबर जानने के बाद अजय देवगन और काजोल के घर पहुंचने लगे हैं. सनी देओल भी अजय के घर पहुंचे.
बता दें कि वीरु देवगन ने कुछ फिल्मों में एक्टिंग और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया था। अपने करियर में करीब 3 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया था.