नई दिल्ली, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के छठे लीग मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 349 रनों का लक्ष्य दिया है।
वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी टीम ने बिना किसी खिलाड़ी के शतक के इतना बड़ा टोटल बनाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए। इस टोटल में तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक शामिल हैं।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज(84), बाबर आजम(63) और कप्तान सरफराज अहमद(55) ने अर्धशतक ठोके हैं, जबकि इमाम उल हक ने 44 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है।