Breaking News

अनिल अंबानी को लगा बड़ा झटका…

नई दिल्ली, कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के पूरे कारोबार साम्राज्य की बात करें तो अभी 523 मिलियन डॉलर यानी करीब 3,651 करोड़ रुपये की संपत्ति रह गई है. हालांकि अंबानी की इस संपत्ति में गिरवी वाले शेयर की कीमतें भी शामिल हैं.

अब पेड़-पौधों का मांस खाएंगे लोग, जानवर के मीट जैसा होगा स्वाद

कुत्ता समझकर पाल रही थी ये महिला,असल में निकला ये जानवर….

अगर इनके इतर आकलन करें तो अनिल अंबानी की संपत्ति 765 करोड़ रुपये (109 मिलियन डॉलर) से भी कम है. बता दें कि करीब 4 महीने पहले ‘द रिलायंस ग्रुप’ की कीमत 8,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी.  ग्रुप के म्युचुअल फंड ज्वाइंट वेंचर- रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (RNLAM) की 42.88 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के ऐलान की वजह से संपत्ति में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली. रिलायंस ग्रुप पर 1 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. मार्च 2018 के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस ग्रुप के रिलायंस कैपिटल पर 46, 400 करोड़ रुपये का कर्ज है. इसी तरह आरकॉम 47 हजार 234 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी है.

दुनिया में आ गया है एलियन,सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद…

एजेंसी से मुफ्त में ले सकते हैं गैस सिलेंडर का रेगुलेटर…

जबकि रिलायंस होम फाइनेंस और इंफ्रा के कुल कर्ज 36 हजार करोड़ रुपये हैं. वहीं रिलायंस पावर पर 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. बता दें कि हाल ही में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने बताया कि उनके समूह ने पिछले 14 महीने में संपत्तियां बेचकर 35,400 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है. पिछले 2 साल में रिलायंस ग्रुप की जिन दो बड़ी संपत्तियों की बिक्री सफल रही, उनमें रिलायंस पावर का डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस और ग्रुप का म्यूचुअल फंड कारोबार शामिल है.