लखनऊ पहुंचे अमिताभ बच्चन, इन जगहों पर करेंगे शूट
June 18, 2019
लखनऊ,बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं। वह आज दोपहर निजी प्लेन से शहर पहुंचे।
वह 19 जून से 10 अगस्त तक के शेड्यूल में चौक, कैसरबाग, अमीनाबाद, महमूदाबाद पैलेस, सीतापुर रोड और रिवर फ्रंट पर शूटिंग करेंगे।
उनके साथ आयुष्मान खुराना और लखनऊ के श्रीप्रकाश वाजपेयी व अर्चना शुक्ला भी शूटिंग करेंगे। शूटिंग शेड्यूल के बीच वह मुंबई आते-जाते रहेंगे।
इन जगहों पर करेंगे शूट लखनऊ पहुंचे अमिताभ बच्चन 2019-06-18