नई दिल्ली,वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बावजूद जौहरियों की कमजोर मांग से सोने का भाव सोमवार को 100 रुपये टूटकर 34,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि, औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी का भाव 90 रुपए बढ़कर 39,090 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
यूपी में ये छोटी सी दुकान में कचौड़ी बेचने वाला निकला करोड़पति…
एक छोटे से कीड़े ने रुक दी दर्जनों ट्रेनें….
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की कमजोर मांग से सोने की कीमतों में गिरावट आई, हालांकि वैश्विक बाजार में तेजी के रुख ने इस गिरावट को सीमित कर दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1404.92 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.36 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
इस मंदिर में मिली महिला की सिर कटी लाश, नरबलि की आशंका
एसी में रहने से होती है ये बीमारी,इन चीजों से भी बनाएं दूरी
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमता 100-100 रुपए घटकर क्रमश: 34,270 रुपए और 34,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि, गिन्नी का भाव 26,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बना रहा। शनिवार को सोना 70 रुपए बढ़कर 34,370 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था।