बेटे का ये नाम रखने पर मिला सबसे ताकतवर नाम का अवॉर्ड….
June 30, 2019
नई दिल्ली, इंडोनेशिया में एक दंपति ने अपने बच्चे का नाम गूगल रखा है. इसे ‘वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट नेम’ का खिताब दिया गया है. बच्चे के नाम को दुनिया का सबसे ताकतवर नाम बताया गया है. गूगल के माता-पिता उसे लीडर बनाना चाहते हैं.
इंडोनेशिया के रहने वाले एंडी सुपुत्रा की पत्नी ने आठ माह पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. एंडी सुपुत्रा अपने बच्चे का नाम कुछ हटकर रखना चाहते थे. उन्होंने अच्छे नाम के लिए बहुत से लोगों से मदद ली. यहां तक की उन्होंने इसके लिए कुरान की भी मदद ली लेकिन कोई भी नाम उन्हें पसंद नहीं आया. बाद में उन्हें लगा कि वह अपने बेटे का नाम तकनीक पर रखेंगे.
एसी में रहने से होती है ये बीमारी,इन चीजों से भी बनाएं दूरी
इसके लिए उन्होंने विंडोज, आईओएस, आईफोन और माइक्रोसॉफ्ट जैसे नाम सोचे. हालांकि बाद में उन्होंने बच्चे का नाम गूगल रख दिया. एंडी का मानना था कि यह शब्द सबसे ज्यादा दुनिया में प्रचलित है और दिनभर में सैकड़ों बार लिया जाता है. यही कारण है कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम गूगल रख दिया.
एंडी से जब बच्चे के नाम के साथ सरनेम न जोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं गूगल के साथ कोई शब्द जोड़कर उसे कमजोर नहीं करना चाहता था. मैं चाहता हूं कि गूगल की तरह ही मेरा बेटा भी हर किसी की मदद करे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आए. गूगल की मां ने कहा कि जब हमने अपने बेटे का नाम गूगल रखा तो हर कोई उसका मजाक उड़ा रहा था. लोगों ने यहां तक कह दिया कि उन्हें अपने दूसरे बच्चे का नाम व्हाट्सअप रख देना चाहिए.