Breaking News

सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत…

बर्मिंघम, आईसीसी विश्वकप में पटरी से उतर गयी भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को बंगलादेश के खिलाफ हर हाल में जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाने उतरेगी।

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को इसी मैदान पर रोमांचक मुकाबले में 31 रन से हार झेलनी पड़ी थी जिससे उसकी सेमीफाइनल में स्थान पक्की करने की उम्मीदों को झटका लगा है। हालांकि सात मैचों में 11 अंकों के साथ विराट कोहली की टीम दूसरे स्थान पर अब भी अच्छी स्थिति में है और उसे बचे हुये दोनों मैचों में से एक में जीत दर्ज करनी होगी।

दूसरी ओर बंगलादेश तालिका में छठे नंबर पर है और सात मैचों में उसके सात अंक है। बंगलादेश के लिये भी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये बचे दोनों मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी जरूरी हो गयी है और यह उसके लिये करो या मरो का मुकाबला होगा। बंगलादेश जहां अगले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रन की बड़ी जीत के बाद ऊंचे मनोबल के साथ उतरेगी वहीं भारतीय टीम पर हर हाल में जीत से सेमीफाइनल का स्थान पक्का करने का दबाव रहेगा।