पिकप भवन में लगी आग के, सीएम योगी ने दिये जांच के आदेश, ये कमेटी करेगी जांच
July 4, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पिकप भवन में आग लगने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए 03 सदस्यीय कमेटी के गठन के आदेश दिए हैं। जांच कमेटी को 48 घण्टे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कल बुधवार देर शाम पिकप भवन में आग लगने से कई विभागों के दस्तावेज और कम्प्यूटर आदि जले गये । प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसकी जांच के तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी आग की घटना के विभिन्न पहलुओं, आग लगने के कारणों की जांच के साथ ही, घटना के लिए जवाबदेही भी तय करेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि एडीजी इंटेलिजेंस एस पी शिरोडकर, ज्वाइण्ट एम डी यूपीएसआईडीसी पी के पाण्डेय तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ, कमेटी के सदस्य होंगे।लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पिकप भवन के ए-ब्लाक में बुधवार देर शाम दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। आग में कई विभागों के महत्वपूर्ण दस्तावेज राख हो गये। सूचना मिलते ही दमकल की 18 गाडियों की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका ।