क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने इस पर लगाया ये गंभीर आरोप
July 13, 2019
नई दिल्ली, कभी भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज रहे और अब दिल्ली के नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उनके फर्जी हस्ताक्षर से 4.5 करोड़ रुपए का ऋण लिया और बाद में भुगतान करने में चूक की। एक कृषि-आधारित कंपनी में भागीदार आरती ने शुक्रवार को दायर की गई शिकायत में उनके आठ व्यापारिक भागीदारों का नाम लिया, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने उनकी जानकारी के बिना दिल्ली स्थित लेनदार से ऋण लिया।
आरती द्वारा पुलिस को सौंपी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी व्यक्तियों ने बिना किसी सहमति और शिकायतकर्ता के ज्ञान के लेनदारों से संपर्क किया और उनसे 4.5 करोड़ रुपए का ऋण लिया। आरती ने कहा कि आरोपी ने उनके पति (वीरेंद्र सहवाग) के नाम का इस्तेमाल करके लेनदारों को प्रभावित किया और बाद में त्रिपक्षीय समझौते पर अपने हस्ताक्षर किए। लेनदारों को दो पोस्टडेड चेक जारी किए गए थे। बाद में फर्म ऋण राशि का भुगतान करने में विफल रही। 2004 में सहवाग और आरती की शादी हुई थी। दोनों के 2 लड़के हैं।