नयी दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और 55 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जून में आयोजित इस परीक्षा में नौ लाख 42 हजार 419 उम्मीदवारों ने देश के विभिन्न हिस्सों में 615 केंद्रों पर यह परीक्षा दी थी।
परीक्षा का आयोजन 20 से 26 जून तक हर दिन दो शिफ्ट में 237 शहरों में किया गया था। यह परीक्षा 81 विषयों के लिए आयोजित की गयी थी जिसमें 50 हजार 945 उम्मीदवारों को सहायक प्रोफेसर पद के लिए तथा 4756 उम्मीदवारों को जेआरएफ तथा सहायक प्रोफेसर पदों के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया। इस परीक्षा के परिणाम एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस परीक्षा के सफल तथा निष्पक्ष संचालन के लिए 280 पर्यवेक्षक, 160 सिटी समन्वयक तथा 15 राज्य समन्वयक नियुक्त किए थे। परीक्षा को निष्पक्ष तथा पारदर्शी बनाने के लिए सभी जरूरी उपायों को अपनाया गया था।