नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन में 32 की मौत, 17 लापता
July 13, 2019
काठमांडू, नेपाल में गुरुवार से हो रही भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की घटना में अब तक कम से कम 32 लोगाें की जानें जा चुकी हैं तथा 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि 17 लोग लापता हैं।
गृह मंत्रालय ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से 21 जिलों में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। टेलीविजन फुटेज में काठमांडू बचाव दल बाढ़ की चपेट में आए घरों से लोगों को रबर की नौकाओं की ओर ले जाते नजर आ रहे हैं।
नेपाल पुलिस मुख्यालय के मुताबिक शनिवार दोपहर तक 831 लोगों को बचाया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश थापा ने बताया कि करीब 27,830 पुलिसकर्मी देश के विभिन्न हिस्सों में बचाव कार्य में लगे हैं।