नई दिल्ली,टीवी जगत के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) की शो में वापसी नहीं होगी। ऐसा हम नहीं बल्कि मेकर्स का कहना है। बताते चलें कि कई बार से दिशा वकानी के वापस आने की खबरें मीडिया में लगातार बनीं हुई थीं। लेकिन अब मेकर्स ने ये कंफर्म किया है कि शो के लिए नई दयाबेन का चुनाव किया जा रहा है।
मोदी सरकार बेच रही सस्ता सोना, कल तक खरीदने का है मौका
गैस सिलेंडर फटने पर कंपनी देती है इतने लाख का मुआवजा….
हाल ही में एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया कि दो साल पहले, जब दिशा ने घोषणा की थी कि वह मेटरनिटी लीव पर जा रही हैं, तो हम इस बात को लेकर बेहद आशंकित थे कि शो कैसे चलेगा क्योंकि जेठालाल और दया का किरदार शो के लिए बहुत ही अहम है और ऐसा नहीं है कि एक एक्टर को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन रिप्लेसमेंट बेहतर होना चाहिए।